ये बेटियाँ वरदान हैं
प्रकृति का पुरुष को
ये सबसे बड़ा दान हैं ,
स्नेह की प्रतिमूर्ति हैं
ये लाज हैं सम्मान हैं ,
धैर्य की गंगा हैं
ये कुलों का अभिमान हैं ,
प्रेम का प्रकाश हैं
ये कोमल अरमान हैं ,
जननी मातृशक्ति हैं
ये हैं तो खानदान हैं ,
समर्पण हैं त्याग हैं
ये सभ्यता की शान हैं ,
बेटियाँ हैं तो हम हैं
ये हमारी प्राण हैं ,
सृष्टि का आधार हैं
ये बेटियाँ वरदान हैं
ये बेटियाँ वरदान हैं ll
No comments:
Post a Comment