जानेवाले को बुलाया भी जा सकता है
रूठा है तो क्या मनाया भी जा सकता है
रूठा है तो क्या मनाया भी जा सकता है
जहाँ में कौन परबत है इंसान महफ़िल से
उठ भी सकता है उठाया भी जा सकता है
उठ भी सकता है उठाया भी जा सकता है
हर कोई चल नहीं सकता मंज़िल तक यहाँ
न चले कोई तो चलाया भी जा सकता है
न चले कोई तो चलाया भी जा सकता है
संभाल ए दिल बारूद पे बैठी दुनियाँ में तू
जल भी सकता है जलाया भी जा सकता है
जल भी सकता है जलाया भी जा सकता है
कह गये हैं जानेवाले यहाँ चमन फूलों का
खिल भी सकता है खिलाया भी जा सकता है
खिल भी सकता है खिलाया भी जा सकता है
है खुदाई दुनियाँ में वतन का बच्चा बच्चा
हँस भी सकता है हँसाया भी जा सकता है
हँस भी सकता है हँसाया भी जा सकता है
ये दुनियाँ है इसकी मुहब्बत में दिल
लग भी सकता है लगाया भी जा सकता है
लग भी सकता है लगाया भी जा सकता है
No comments:
Post a Comment