Saturday, August 1, 2015

Superb Line

किसी देश का नाश केवल जूनून के तूफ़ान से रोका जा सकता है,
मगर केवल वो जो खुद जुनूनी होते हैं दूसरों में जूनून पैदा कर सकते हैं।
**********************
जब अवसर आता है तो हमेशा तत्पर रहें... 
किस्मत वह समय है जब तैयारी और अवसर की मुलाकात होती है।
**********************
एक अच्छी पुस्तक पढ़ने का पता तब चलता है जब उसका आखिरी पृष्ठ 
पलटते हुए आपका कुछ ऐसा लगे जैसे आपने एक मित्र को खो दिया

**********************
समझने के लिए लिखो, सुनने के लिए बोलो, बढ़ने के लिए पढ़ो।

**********************
आप किसी इंसान को कुछ सीखा नहीं सकते, बस उसकी मदद कर सकते हैं उसके अंदर क्या है यह खोजने में।



No comments:

Post a Comment